इंद्र मेघवाल हत्या कांड
इन्दर मेघवाल हत्या काण्ड

Why was Inder Meghwal killed? इन्दर मेघवाल को क्यों मारा गया?
राजस्थान में जालोर जिले के एक निजी स्कूल में एक अध्यापक ने पेयजल का मटका छूने पर नौ वर्षीय एक दलित बच्चे को पीटा, जिसके बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने 40-वर्षीय अध्यापक चैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।उन्होंने बताया, "पिटाई से उसकी दाहिनी आंख और कान पर अंदरुनी चोटें आईं. साथ ही छैल सिंह ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. पहले तो लगा कि हल्की चोट आई है, लेकिन ऐसा नहीं था. पिटाई के बाद इंद्र की तबीयत खराब होने लगी तो उसे जालोर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए. यहां से उसी दिन उदयपुर रेफर कर दिया गया था. हालांकि, तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ दिनों बाद अहमदाबाद ले गए थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि पिटाई से बच्चे के कान की नस फट गई थी, वहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब 11 बजे छात्र की मौत हो गई.
Comments
Post a Comment