Posts

इंद्र मेघवाल हत्या कांड

Image
इन्दर मेघवाल हत्या काण्ड  Indra Meghwal:- जब देश अपनी आजादी का 75वां वर्षगांठ मनने जा रहा है तब एक दलित बच्चे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी जाती है कि उसने किसी बड़े जाति वाले के मटके से पानी पी लिया। ऐसे में इस आजादी को क्या कहा जाए। जी हां, यह केस राजस्थान के जालोर से सामने आया है, जहां मटके से पानी छूने पर टीचर ने इतना मारा कि बच्चे की मौत हो गई Who was Indra Meghwal?    इंदर मेघवाल कौन  था?   इंद्र मेघवाल (Indra Meghwal) तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा था. इंद्र की उम्र महज 9 वर्ष थी. वह अपने परिवार के साथ राजस्थान (Rajasthan) के पश्चिमी इलाके में स्थित जोधपुर संभाग के जालोर जिले में रहता था. इंद्र के गांव का नाम सुराणा है. इंद्र सुराणा गांव के एक निजी स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर में तीसरी कक्षा में पढ़ता था. बता दें कि इंद्र मेघवाल के पिता का नाम देवाराम है. Why was Inder Meghwal killed? इन्दर मेघवाल को क्यों मारा गया? राजस्थान में जालोर जिले के एक निजी स्कूल में एक अध्यापक ने पेयजल का मटका छूने पर नौ वर्षीय एक दलित बच्चे को पीटा, जिसके बाद शनिवार को उसकी म...